रायपुर
70 हजार की अवैध लकड़ी जब्त
22-Jan-2021 5:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। रायपुर वनवृत्त के अंतर्गत लगभग 70 हजार मूल्य के अवैध लकड़ी सहित वाहन की जप्ती की गई। इनमें लकड़ी की अवैध परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक सीजी 04 जी 8542 को वन विभाग की टीम द्वारा मुरा मोड़ में घेरा बंदी कर जप्ती की गई। जप्त लकड़ी में साजा, कहुआ और मिश्रित प्रजाति की लकड़ी शामिल हैं।
मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर. नायक के मार्गदर्शन और वन मंडलाधिकारी रायपुर श्री विश्वेष कुमार झा के निर्देशानुसार संचालित इस अभियान में टीम द्वारा जांच के दौरान संलिप्त आरोपी ग्राम अमेरी निवासी अशोक कन्नौजे के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। उक्त कार्रवाई में डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी, प्रशांत, यदुराम, इन्दर, सौरभ, श्री राधे आदि विभागीय अमला शामिल था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे