'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 16 अप्रैल। पंचायत सचिव की हड़ताल 30वें दिन भी जारी रही। भूख हड़ताल के दौरान पंचायत सचिव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पंचायत सचिवों ने धरना स्थल पर श्रद्धांजलि ही। एक ही दिन में तीन सचिवों की मौत से सचिव संघ में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।
11 अप्रैल से अनवरत भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों की मांग को सरकार द्वारा अनदेखा किये जाने से सचिव संघ भारी आक्रोशित हैं। कल 15 अप्रैल का दिन सचिव संघ के लिए बड़ा दुर्भाग्य का दिन रहा, जब कोरबा के सचिव राजेश्वर कश्यप की भूखहड़ताल के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।
कल ही देर रात्रि तक तीन पंचायत सचिवों की मौत हो गई। महासमुंद जिले के महेन्द्र साहू को हार्ट अटैक आने से एवं जशपुर के रामेश्वर चौहान का तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल में मौत हो गई। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने हड़ताल स्थल पर मृत सचिवों को श्रद्धांजलि दी।
छ.ग. राज्य के सभी 146 जनपद पंचायत मुख्यालय में हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव संघ ने तीनों मृत सचिवों की फोटो रखकर दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।