महासमुंद,16 अप्रैल। ग्राम भोरिंग व अछोला में तीन दिवसीय रामायण कार्यक्रम का आयोजन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम-माता जानकी की पूजा.अर्चना कर समस्त अंचल वासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान दोनों ग्रामों के आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री साहू का श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। दोनों ग्रामों में श्रद्धालुओं की खचाखच उपस्थिति को देख श्री साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों में सभी सहभागिता बढ़.चढक़र होना चाहिए। भगवान श्रीराम ने जीवन भर मर्यादित रहकर समस्त मानव जाति को संयम, दृढ़ता व सत्य के पथ पर अडिग रहने की सीख दी।
उसी तरह हम सभी को दृढ़ रहकर संयम के साथ जीवन के उतार-चढ़ाव का सामना करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान मानस मंडलियों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान ग्राम भोरिंग व अछोला में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।