राजनांदगांव

बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार
16-Apr-2025 3:20 PM
बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

साढ़े 5 लाख की मोटर साइकिल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
जिले एवं आसपास के जिलों में रेकी कर बीते 4 माह में करीब दर्जनभर स्थानों से मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को सोमनी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दर्जनभर दुपहिया वाहन एवं दो नग कटा हुआ दोपहिया वाहन जब्त किया। जब्त वाहनों की कीमत लगभग साढ़े 5 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने के आरोप में 3 और आधा दर्जन खरीददारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 351(1)(म) बीएनएस, 317(2), 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की। वहीं मोटर साइकिल चोरी करने वालों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ठाकुरटोला निवासी टहलदास निर्मलकर ने 13 अप्रैल को सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मोटर साइकिल को उसके घर के सामने से शाम करीबन 4.30 बजे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। सोमनी थाना प्रभारी अधिकारी उप निरीक्षक जलालुद्दीन खान के नेतृत्व में सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर संदेही देवेन्द्र साहू 31 साल निवासी ग्राम बरगाही को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 13 अप्रैल को अपने दोस्त तामेश्वर बारले के साथ मिलकर अपने चोरी की मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स से मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर को ग्राम ठाकुरटोला से चोरी करना बताया। 

आरोपी देवेन्द्र साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने दोस्त तामेश्वर वर्मा  23 साल निवासी ग्राम ठेलकाडीह  के साथ मिलकर उरला ओवरब्रिज के ऊपर से एक नीले रंग की पल्सर को चोरी कर बुंदेली के नितेश वर्मा को 15 हजार रुपए में बेचना, करीब 4-5 माह पहले राजनांदगांव में रेवाडीह के एक होटल के पास बजाज सीटी-100 नीले रंग को चोरी कर रंग से पेंट कर बुंदेली के ही नितेश वर्मा को 5 हजार में, करीब 4 माह पहले खैरागढ़ शराब दुकान के पास से सुपर स्प्लेंडर को चोरी कर बुंदेली के रूपेश वर्मा को 10 हजार में, करीब 4 माह पहले तुमड़ीबोड जाकर सुपर स्प्लेंडर काला ग्रे रंग की मोटर साइकिल को चोरी कर भोथी जालबांधा के दुलेश्वर वर्मा को 10 हजार रुपए में बेचना, करीब 2 माह पहले कोहका बाजार चिचोला के पास काले रंग की स्प्लेंडर प्लस को चोरी कर बुंदेली के संजय वर्मा को 10 हजार रुपए में बेचना, करीब 2 माह पहले मोहारा शराब भट्टी से एक सफेद रंग की एक्टिवा को चोरी कर धौराभांठा के संजय वर्मा को 8 हजार रुपए में बेचना, करीब 2 माह पहले राजनांदगांव के चौपाटी के पास से काले रंग का एक्टिवा चोरी किए, करीब एक माह पहले खैरागढ़ शराब दुकान के पास से मोटर साइकिल होंडा ड्रीम युगा को चोरी किए थे, जिसे दुकान में ब्लेड से काटकर अब्दुल खान कबाड़ी तिलई के पास टुकड़ों में बेचना, करीब 20 दिन पहले सिंघोला करमतरा के पास से एचएफ डिलक्स लाल-काले रंग की मोटर साइकिल को चोरी करना, करीब एक सप्ताह पूर्व ग्राम बघेरा सोमनी से एक मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस काला रंग को बताया। 

 

 

आरोपियों घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एक्टिवा व औजार एवं चोरी की गई 10 नग मोटर साइकिल कुल कीमती 5 लाख 40 हजार रुपए को आरोपियों से जब्त कर पुलिस ने कब्जा में लिया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 351(1)(म) बीएनएस, 317(2), 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बाइक चोरी गिरोह के मामले में पुलिस ने घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम बरगाही के देवेन्द्र साहू 31 वर्ष, खैरागढ़ जिले के ग्राम ठेलकाडीह निवासी तामेश्वर वर्मा 23 साल व ग्राम पदुमतरा के तामेश्वर बारले 35 साल को मुख्य आरोपी के रूप में पकड़ा है। वहीं चोरी की वाहन खरीदी करने वाले सह आरोपियों में ग्राम बुंदेलीखुर्द के संजय वर्मा 18 साल, ग्राम बुंदेलीखुर्द के ही रूपेश वर्मा 24 साल, ग्राम धौराभाठा के संजय वर्मा 27 साल, ग्राम तिलई के मो. अब्दुल खान 42 साल, ग्राम बुंदेलीखुर्द के नितेश वर्मा  21 साल एवं खैरागढ़ जिले के ग्राम भोथी निवासी दुलेश्वर वर्मा 26 साल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news