राजनांदगांव

ममता नगर कॉलोनी और गोल बाजार क्षेत्र का आयुक्त ने लिया जायजा
16-Apr-2025 2:11 PM
ममता नगर कॉलोनी और गोल बाजार  क्षेत्र का आयुक्त ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव 15 अपै्रल।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा साफ-सफाई का जायजा लेने सुबह वार्डों का विजिट कर रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर रोजाना सफाई देख साफ-सफाई में जोर देने सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करने के साथ-साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं मलमा मंडप के तहत कार्रवाई करने  तथा नागरिकों को स्वच्छता से जोडऩे स्वास्थ्य अमला को निर्देश दे रहे हैं। 

मंगलवार को आयुक्त ने ममता नगर कॉलोनी व उद्यान का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के अलावा गोल बाजार में सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा बाजार में निर्माणाधीन आधुनिक  शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने उप अभियंता पिंकी खाती को निर्देशित किया।

आयुक्त विश्वकर्मा मंगलवार सुबह ममता नगर क्षेत्र में साफ-सफाई निरीक्षण की कड़ी में कालोनी, गली, मोहल्ले में घूमकर प्रतिदिन कचरा उठाने निर्देश देने के अलावा रहवासियों को भी कचरा नाली या सडक़ में नहीं फेंकने समझाई दिए।  उन्होंने ममता नगर उद्यान में घर का गंदा पानी आते देख उसे तत्काल रोकने कहा। वहीं गंदगी नहीं करने समझाईस दी। साथ ही उद्यान में साफ-सफाई रखने कहा। गली नं. 5 में टॉवर लगे देख अनुमति की जांच करने कहा। उन्होंने वार्ड प्रभारी से कहा कि सफाई के अलावा अतिक्रमण करने या मटेरियल रखने वालों को समझाईस दें, अपालन पर कार्रवाई करें।

 

गोल बाजार में साफ-सफाई देख आयुक्त विश्वकर्मा ने रात्रिकालीन सफाई की जानकारी लेकर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि चूंकि बाजार भीड़भाड़ वाला इलाका है, जिसे ध्यान में रखकर यहां सफाई में जोर दिया जाए। फल, सब्जी विक्रेताओं को कचरा गाड़ी में डालने तथा झिल्ली-पन्नी का उपयोग नहीं करने समझाईश दें। 

उन्होंने  गोल बाजार में निर्माणाधीन अत्याधुनिक शौचालय देा उपअभियंता से कहा कि निर्माण में तेजी लाएं और गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण कराएं, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने पानी तराई का विशेष ध्यान रखने कहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news