दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 मार्च। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्घटना में ठोठापारा चितालंका, निवासी सुदरूराम इच्छाम का जुलाई वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना हो जाने से दाहिना पैर बुरी तरह से घायल हो गया था। इलाज करवाने के बावजूद भी ठीक नहीं होने से अगस्त - 2024 में चिकित्सकों की सलाह पर उनका पैर कटवाना पड़ा।
जिसका इलाज भद्राचलम में हुआ वर्तमान में वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, पर उन्हें दैनिक क्रियाकलाप करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इसे देखते हुए समाज कल्याण विभाग की दिव्यांगजनों को नि:शुल्क बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदाय योजना के तहत लाभ लेने हेतु 21 मार्च को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के समक्ष अपनी समस्या ने रखी और कलेक्टर द्वारा समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग की समस्या का निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर राजेश कुमार पात्रे के हाथों सुदरू को एक नग बैटरी चलित ट्राई साइकिल एवं एक नग व्हीलचेयर सोमवार को प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण संतोष टोप्पो प्रमुख रूप से मौजूद थे।