राजनांदगांव

वार्डों में पेंशन शिविर कल से
25-Mar-2025 3:07 PM
वार्डों में पेंशन शिविर कल से

राजनांदगांव, 25 मार्च।  नगर निगम द्वारा प्रतिमाह पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कड़ी में हितग्राहियों को माह दिसम्बर 2024 एवं जनवरी 2025 का पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में 10 मार्च से 2 अपै्रल तक सुबह 11.30 से दोपहर 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 26 मार्च को वार्ड नं. 40 व 48 के लिए सामुदायिक भवन नंदई नाका एवं वार्ड नं. 41 के लिए सामुदायिक भवन झुलेलाल इंदिरा नगर,  27 मार्च को वार्ड नं. 37 के लिए गंजपारा स्कूल,  वार्ड नं. 38 के लिए पार्षद कार्यालय ब्राम्हणपारा व वार्ड नं. 39 के लिए सार्वजनिक भवन नागेश्वर मंदिर तथा 28 मार्च को वार्ड नं. 20 के लिए पेन्ड्री स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया है।

शेष वार्डों के लिए  भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में  उपस्थित होकर  पेंशन का लाभ लेने की अपील की है।


अन्य पोस्ट