रायपुर, 23 मार्च। शासकीय दूधाधारी कन्या महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग ने विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी मुख्य अतिथि किरण श्रीवास्तव भूतपूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग ने जल संरक्षण और उसकी महत्ता के विषय में छात्राओं को अवगत कराया। और वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। वर्ल्ड वाटर डे 2025 के थीम ग्लेशियर प्रिजर्वेशन के आधार पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में में कुमारी गुंजा साहू प्रथम , ढालनी द्वितीय अंकिता प्रधान तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक एवं छात्राओं ने जल संरक्षण में हर संभव प्रयास करने की शपथ ली। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉक्टर प्रकाश कौर सलूजा विभागाध्यक्ष ने किया। यह कार्यक्रम प्राध्यापक डॉ अरुणा श्रीवास्तव, डॉ दीपा श्रीवास्तव, डॉक्टर वैभव आचार्य , डॉ बी.एम. लाल, विनीता साहू के मार्गदर्शन में हुआ।