राजनांदगांव

रास्तों से मोबाइल चोरी
23-Mar-2025 3:09 PM
रास्तों से मोबाइल चोरी

7 आरोपियों से 16 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च।
अलग-अलग रास्तों में मौका देखकर मोबाइल चोरी करने वाले 6 आरोपियों एवं खरीदी करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 नग एंड्राइड मोबाइल जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे ईशे अग्रवाल के नेतृत्व में 21 मार्च को मुखबीर सूचना 2 लडक़े रेवाडीह शासकीय शराब दुकान के पास  ईमली पेड़ के नीचे चोरी का मोबाइल फोन छुपाकर रखे हुए बिक्री करने ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। 

सूचना पर रवाना होकर मुखबीर के बताए अनुसार 2 लडक़ों को घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया। दोनों संदेहियों की तलाशी पर सोहेब खान उर्फ सोनू के जेब से 2 नग एंड्राईड फोन एवं अनिकेश गजभिये उर्फ नानू से एक नग एंड्राईड फोन बरामद हुआ। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर संदेहियों के बताए अनुसार अन्य आरोपियों युवराज सिंह राजपूत से 2 नग, भरत बंसोड़ से 3 नग, आदित्य मरकाम से 3 नग, सिद्धार्थ लहरे उर्फ सिद्धी से 3 नग एवं संदेहियों के बताए अनुसार ममता नगर के दुकान में बेचना बताए, जो दुकानदार देवेश देवांगन से 2 नग मोबाइल जब्त किया गया। कुल 7 आरोपियों से 16 नग एंड्राईड मोबाइल जब्त किया गया। 

आरोपियों का कत्य धारा 317(5) बीएनएस का पाए जाने से लालबाग थाना में धारा 317(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news