‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन की अध्यक्षता में जिला टीम द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत पंजीकृत निजी चिकित्सालय जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, संजीवनी नर्सिग होम चिखली, राजनांदगांव चिनिम्य मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, समदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, श्री कृष्णा हॉस्पिटल, डॉ. दिक्षित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रायवेट लिमिटेड, शुक्ला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पारख नर्सिंग होम, श्री राम हॉस्पिटल, यूनाईटेड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। जिला मुख्यालय राजनांदगांव में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत 28 निजी चिकित्सालय पंजीकृत हैं।
अस्पताल निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों का योजना अंतर्गत नियमानुसार आयुष्मान कार्ड से ईलाज कराने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा शासन द्वारा योजनांतर्गत निर्धारित माप-दण्डों का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। साथ ही अस्पताल में कार्यरत समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ एवं पैरामेडिकल स्टॉफ का आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत एचपीआर पंजीयन करने, सभी मानव संसाधन की नियुक्ति आदेश, ज्वॉइनिंग एवं वेतन भुगतान संबंधि रिकार्ड संधारित करने तथा अस्पताल में ओपीडी व आईपीडी मरीजों के साथ आने वाले परिजनों का आयुष्मान कार्ड एवं वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन पात्रतानुसार करने निर्देशित किया गया। अस्पताल निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक नवीन कुमार बघेल, औषधि निरीक्षक विष्णु प्रसाद साहू, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत ऐश्वर्य साव, स्वास्थ्य मितान पवन यादव शामिल थे।