‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 22 मार्च। उदयपुर विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों—उदयपुर, केदमा, लक्ष्मणगढ़, डांडगांव और सलका—में शुक्रवार करीब एक बजे तेज बारिश हुई। केदमा सहित कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई, जिससे किसानों की कुछ फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
तेज बारिश के कारण रेड नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे केदमा में एक ट्रैक्टर नदी के बीचों-बीच फंस गया। जलस्तर बढ़ता देख ट्रैक्टर सवार लोग ट्रैक्टर को वहीं छोडक़र सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए।