बलौदा बाजार

पेय पदार्थों की जांच के लिए सैंपल लिये, कमियों क़ो दूर करने नोटिस
22-Mar-2025 2:14 PM
पेय पदार्थों की जांच के  लिए सैंपल लिये, कमियों  क़ो दूर करने नोटिस

बलौदाबाजार, 22 मार्च। गर्मी सीजन में बिकने वाले खाद्य पदार्थ जांच  खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा की गई। इस दौरान पेय पदार्थो के गुणवत्ता हेतु सैपल लिया गया और कमियों क़ो दूर करने नोटिस दी गई।

टीम के द्वारा भाटापारा के साईं सेल्स से हिंद पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और ब्ल्यू पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की गुणवत्ता एवं लेबल जांच हेतु खाद्य नमूना का लिया गया। इसी तरह मेसर्स अवधेश गुप्ता पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर प्लांट का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने नोटिस दिए। खाद्य नमूना क़ो  राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा एवं वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट