बलौदा बाजार

रेत घाटों पर अवैध खुदाई व परिवहन के आरोप
28-Jan-2026 3:16 PM
 रेत घाटों पर अवैध खुदाई व परिवहन के आरोप

ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 जनवरी। बलौदाबाजार जिले के बम्हनी, चिखली, कुरूद और हरदी रेत घाटों में रेत खनन और परिवहन को लेकर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन घाटों से बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत का खनन और परिवहन किया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, बम्हनी रेत घाट सहित अन्य घाटों पर स्वीकृत खनन क्षेत्र की सीमाओं से बाहर जाकर रेत निकासी की जा रही है। उनका आरोप है कि दिन-रात ट्रैक्टर और हाईवा वाहनों से रेत का परिवहन हो रहा है, जबकि कई वाहनों के पास रॉयल्टी पर्ची नहीं होती। ग्रामीणों का अनुमान है कि जिले के इन घाटों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन रेत लेकर बाहर जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमों के अनुसार रेत खनन केवल चिन्हित और स्वीकृत क्षेत्र में ही किया जाना चाहिए, लेकिन मौके पर स्थिति अलग दिखाई देती है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कुछ घाटों पर यांत्रिक साधनों का उपयोग किया जा रहा है, जबकि इसके लिए अनुमति नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि रेत से लदे ओवरलोड वाहन गांवों से होकर गुजरते हैं, जिससे सडक़ और ग्रामीण परिवेश पर असर पड़ रहा है। उनके अनुसार, कई बार शिकायत करने के बावजूद नियमित निरीक्षण या प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती। कभी-कभी की गई कार्रवाई के बाद कुछ समय में स्थिति फिर पहले जैसी हो जाती है।

ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि रेत घाटों पर स्वीकृत खनन क्षेत्र का स्पष्ट सीमांकन किया जाए, सूचना बोर्ड लगाए जाएं, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस के माध्यम से परिवहन की निगरानी की जाए तथा बिना रॉयल्टी पाए गए वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई हो।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अत्यधिक खुदाई से नदी तल और भूजल स्तर पर प्रभाव पडऩे की आशंका है, जिससे आसपास के कृषि क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है। प्रशासन की ओर से इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है।


अन्य पोस्ट