बलौदा बाजार
डीके कॉलेज में एनएसएस शिविर का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जनवरी। दाऊ कल्याण शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में मंगलवार को राज्य स्तरीय 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।
7 दिवसीय शिविर में 9 विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय के 270 स्वयं सेवक शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि 7 दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा जो आने वाले समय में काफ़ी उपयोगी होग़ा। युवाओ में ऊर्जा भरपूर होती है, इस ऊर्जा को सही दिशा में लगाकर राष्ट्र को नई बुलंदी पर ले जा सकते है। इस आयु में संयम, अनुशासन और मर्यादा पालन के गुण विकसित करें। उन्होंने कहा कि संगत का जीवन में विशेष महत्व है। संगत का प्रभाव हर व्यक्ति को प्रभावित करत है, इसलिए अच्छा संगत करें और बेहतर नागरिक बने। स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलें।
हमारी सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहल कर रही ताकि युवाओं को प्रदेश में ही उच्च गुणवत्ता के संस्थान उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जीतेन्द्र महले सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


