बिलासपुर

विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त, सदन की कार्यवाही का जीवंत मंचन
21-Mar-2025 2:13 PM
विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त, सदन की कार्यवाही का जीवंत मंचन

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 17वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 मार्च । गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में 17वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लखन लाल साहू थे। निर्णायक मंडल में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. दिनेश चहल और स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. यू.के. श्रीवास्तव शामिल हुए। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने अध्यक्षता की।

मुख्य अतिथि साहू ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को समझना चाहिए, जिससे उनका नेतृत्व कौशल विकसित होगा। निर्णायक प्रो. दिनेश चहल ने अनुशासन और विचारों के सम्मान को लोकतंत्र की ताकत बताया, जबकि प्रो. यू.के. वास्तव ने संसदीय कार्यप्रणाली के सजीव प्रदर्शन की प्रशंसा की।

युवा संसद में तेजस्विनी बांधे ने लोकसभा अध्यक्ष, शाश्वत शुक्ला ने प्रधानमंत्री और अलंकृता मिश्रा ने विपक्ष के नेता की भूमिका निभाई। विपक्ष ने आवास, रेलवे, बिजली, किसान और रक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरा, लेकिन सरकार ने आंकड़ों के साथ जवाब देते हुए अविश्वास प्रस्ताव को ध्वनिमत से जीत लिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. एस.के. निराला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. ए.एस. रणदिवे ने दिया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news