बिलासपुर

हीरे जड़े कंगन की चोरी, नौकरानी सहित 5 गिरफ्तार
21-Mar-2025 1:50 PM
 हीरे जड़े कंगन की चोरी, नौकरानी सहित 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 मार्च।
डॉक्टर के घर से हीरा जड़ित दो कंगन चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी के कंगन गिरवी रखने वाली परिचित महिलाओं और खरीदने वाले दो सराफा व्यापारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कंगन बरामद कर लिया है।

तारबाहर थाना प्रभारी कृष्णचंद्र सिदार ने बताया कि मित्र विहार कॉलोनी की निवासी डॉ. रिया माखीजा 9 से 12 जनवरी तक शहर से बाहर थीं। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनकी अलमारी से करीब 3 लाख रुपये मूल्य के दो हीरा जड़ित कंगन गायब हैं। उन्होंने संदेह के आधार पर घर में काम करने वाली नौकरानी हेमा ध्रुव (30 वर्ष) से पूछताछ की, लेकिन उसने चोरी से इनकार कर दिया।

डॉ. माखीजा ने जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची, तो हेमा चोरी करते हुए नजर आई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और एफआईआर दर्ज कराई। कड़ाई से पूछताछ करने पर नौकरानी ने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार, हेमा ने चोरी के बाद कंगन सरजू बगीचा निवासी करूणा राजपूत (33) और प्रीति सिंह राजपूत (47) को दे दिए थे, ताकि वे इन्हें बेच या गिरवी रख सकें। करूणा राजपूत ने बिलासपुर के सदर बाजार स्थित संतोषी ज्वेलर्स के संचालक विजय कुमार गांधी (65) के पास 65,000 रुपये में कंगन गिरवी रखा था। प्रीति राजपूत ने दूसरा कंगन मुंगेली निवासी सराफा कारोबारी राजकुमार जैन के बेटे मयंक जैन को 40,000 रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के कंगन बरामद कर लिए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news