बचेली, 20 मार्च। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली में छत्तीसगढ़ महिला समिति द्वारा बुधवार को रंग पंचमी और होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।
महासचिव महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ महिला समिति की मातृ शक्ति ने पारिवारिक मिलन समारोह में अभूतपूर्ण योगदान दी थी। रंग पंचमी और होली मिलन समारोह में महिलाएं और बच्चे द्वारा विभिन्न खेल जैसे बॉलथ्रो, मटका दौड़, कुर्सी दौड़, गैसिंग गेम, रस्सा खींच के साथ नगाड़ा बजाकर रंग गुलाल लगाए। जिसमें छत्तीसगढ़ महिला समिति की सभी महिलाओं ने भाग लिए।
खेल में जितने वाले प्रतिभागी में सरस्वती, ननीता, तृप्ति नंदिनी, भानमती, राजेश्वरी, भारती, लक्ष्मी नीरा, पदमिनी, सुनैना जिसने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए। छत्तीसगढ़ महिला समिति के सभी सदस्यगण की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।