‘छत्तीसगढ़ ’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 मार्च। पारिवारिक विवाद में बहन और उसके दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 10 मार्च की है। इस वारदात में एक बच्ची की मौत हो गई गई, जबकि महिला और उसकी बेटी खतरे से बाहर है।
दरअसल, बिहार की रहने वाली महिला सोनी कुमारी ने अपने पहले पति को छोडक़र दूसरे युवक से विवाह कर लिया। सोनी कुमारी घटना के दो दिन पहले ही नवापारा के वार्ड क्र. 2 में किराए के मकान में रहने के लिए पहुंची। इसकी जानकारी लगते ही सोनी का भाई साहेब कुमार ताती मिलने पहुंच गया। उसने दूसरे शादी से नाराज होकर बहन को वापस घर चलने को कहा, लेकिन महिला ने घर जाने से इंकार कर दिया।
ब्लेड से किया हमला
इसी बात से गुस्साए साहेब ताती ने अपनी बहन और उसके दो बच्चों पर धारदार स्टील ब्लेड से हमला किया और फरार हो गया। घायल महिला और उसके बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दूसरा बेटे और महिला का उपचार किया गया। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर गोबरा नवापारा पुलिस ने एंटी क्राइम और साइबर यूनिट टीम की मदद से आरोपी को ट्रैक किया। पुलिस आरोपी को बिहार के जमुई से हिरासत में लेकर नवापारा पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 109 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त धारदार स्टील ब्लेड को भी जब्त कर लिया है।