महासमुन्द

बाल विवाह हरगिज नहीं होने देंगे -आस्था वेलफेयर सोसाइटी
20-Mar-2025 3:10 PM
बाल विवाह हरगिज नहीं होने देंगे -आस्था वेलफेयर सोसाइटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 मार्च। आस्था वेलफेयर सोसाइटी महासमुंद ने बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम में परिचर्चा का आयोजन ककर कहा कि हम बाल विवाह हरगिज नहीं होंने देंगे।

सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन बिहारी मोहंती, मधु तिवारी, शबनम धनवानी, सरिता साहू, शोभा शर्मा ने कहा कि बाल विवाह को समाप्त करना समय की मांग है। इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए व्यक्तियों से लेकर विश्व भर के नेताओं तक सभी को पारंपरिक मांनदडों को चुनौती देनी चाहिए। इसके अलावा हमें उन विचारों को हम दूर करना चाहिए जो यह पुष्टि करते हैं की लड़कियां लडक़ों से कमतर हैं।

 कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा गिरी गोस्वामी, आभार व्यक्त लीना कमल द्वारा किया गया। परिचर्चा में चंचल, निरंजना,कामिनी, तुषार, भारती,आरती,उमा मोहंती,सविता,सुनील श्रीवास्तव वे समिति के समस्त पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट