महासमुंद,20मार्च। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व असम बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा पहली अंडर 23 नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 24 मार्च तक इंडोर स्टेडियम गुवाहाटी में आयोजित किया गया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल बालक व बालिका टीम शामिल होगी। छत्तीसगढ़ की बालक टीम ने अपने पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया।
अरुणाचल प्रदेश कोछत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल बालक व बालिका टीम शामिल होगी। छत्तीसगढ़ की बालक टीम ने अपने पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। अरुणाचल प्रदेश को 66.44 अंकों से जीत दर्ज किया।
इस राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में महासमुंद जिले से अभिषेक अंबिलकर का चयन होने पर खेल अधिकारी खेल व युवा कल्याण मनोज घृतलहरे, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, संतोष सोनी, किरण महाडीक, नुरेन्द्र चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, बादल मक्कड़, सुनीता अम्बिलकर, जयंत राव अम्बिलकर, शुभम तिवारी, सुभाष मंडल, विवेक मंडल, लालू सोनवानी, मनीष चंद्राकर, विकास सोनी, पूरन साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, आकाश सोनी, अजय सिन्हा, राहुल दास, आदित्य पटेल, दिव्या रंगारी, योजना रंगारी, शिवम, खुशबू साहू, तारणी साहू, सौम्या, सिम्मी चंद्राकर ने शुभकामनाएं दीं।