बीजापुर, 19 मार्च। सुरक्षाबल के जवानों ने उसूर इलाके में एक 30 फीट के विशालकाय नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है। पुलिस ने बताया कि उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर भीमाराम एक्सीस पर नक्सलियों द्वारा बनाये गए एक 30 फीट के स्मारक ध्वस्त कर दिया है। बताया गया है कि जेटीएफ सुरक्षा कैम्प भीमाराम से कोबरा 204 व सीआरपीएफ 81वीं बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान जवानों ने यह नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है। नक्सलियों के कोर क्षेत्र में नए सुरक्षा कैम्प स्थापित होने के बाद से क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा बनाये गए स्मारक व प्रशिक्षण केंद्र को जवानों द्वारा नष्ट किया गया है।