बीजापुर
भारी मात्रा में सागौन और मशीनें जब्त, 8 आरोपी पकड़े गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 जनवरी। पामेड़ अभयारण्य क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई और फर्नीचर निर्माण के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कीमती सागौन लकड़ी और मशीनें जब्त की हैं। यह कार्रवाई धरमारम परिक्षेत्र के अंतर्गत धारावरम स्कूल के पीछे स्थित पुलाम्मा वेलकम के घर पर की गई।
वनमंडलाधिकारी बीजापुर के निर्देश पर मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर गठित संयुक्त वन विभागीय टीम ने छापामारी की। इस दौरान मौके से अवैध रूप से संचालित फर्नीचर निर्माण का खुलासा हुआ।
वन विभाग ने इस मामले में मुख्य आरोपी श्री तिरूमल गिरी सतीश उर्फ सत्यम (39 वर्ष) जाति लोहार, निवासी ग्राम पामेड़, जिला बीजापुर सहित अन्य 7 सहयोगियों को वन अपराध में शामिल पाया है।
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
उपवनमंडलाधिकारी आवापल्ली एवं अधीक्षक बीजापुर कोर के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पामेड़ परिक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र कुमार नाग, उपवनक्षेत्रपाल दुब्बा गौरैया तथा आवापल्ली वनपाल मोहनलाल शामिल रहे।

जब्त सामग्री का विवरण
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध सागौन लकड़ी एवं मशीनें बरामद की गईं—
सागौन चिरान सिलपट – 7 नग (0.524 घन मीटर)
सागौन फारा – 233 नग (2.698 घन मीटर)
सागौन लट्ठा – 2 नग (0.430 घन मीटर)
कुल सागौन वनोपज – 3.652 घन मीटर
इसके अलावा
01 रेंदा मशीन (गज मशीन)
01 कटर मशीन भी जब्त की गई।
कानूनी कार्रवाई दर्ज
पामेड़ अभयारण्य के परिसर रक्षक द्वारा मध्यप्रदेश काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की धारा 4(क) एवं मध्यप्रदेश वन उपज अधिनियम 1969 की धारा 5(1) के तहत वन अपराध क्रमांक 22180/01 दिनांक 30.01.2026 दर्ज किया गया है।
जब्त लकड़ी और मशीनों को दो पिकअप वाहनों के माध्यम से धरमारम से रवाना कर रात 11 बजे सुरक्षित बीजापुर डिपो पहुंचाया गया।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि संरक्षित वन क्षेत्रों में अवैध कटाई, तस्करी और मशीनों के अनधिकृत उपयोग के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


