बीजापुर

बीजापुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस में बयानबाजी तेज
22-Jan-2026 10:24 PM
बीजापुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस में बयानबाजी तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 22 जनवरी। नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई को गलत बताए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रेसवार्ता कर उनके आरोपों का खंडन किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने प्रेसवार्ता में कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित कच्चे मकानों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। उनके अनुसार, विधायक विक्रम मंडावी ने इस कार्रवाई को गलत बताया और प्रभावित लोगों के बीच प्रशासन के खिलाफ बातें कहीं। घासीराम नाग ने यह भी कहा कि विधायक का यह रुख उनके पूर्व के बयानों से अलग है। यह बयान उन्होंने पार्टी की ओर से दिया।

प्रेसवार्ता में मौजूद सांसद प्रतिनिधि जिला राम राना ने दावा किया कि हाल ही में आयोजित दिशा समिति की बैठक में वे सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे। उनके अनुसार, उसी बैठक में विधायक विक्रम मंडावी ने कलेक्टर से नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की मांग की थी। जिला राम राना ने कहा कि प्रशासन ने उसी मांग के आधार पर कार्रवाई की, लेकिन बाद में विधायक ने इसे गलत बताया।

जिला राम राना ने यह भी आरोप लगाया कि कार्रवाई के दौरान विधायक अपने निजी कार्यक्रम में शामिल थे। उन्होंने इसे विधायक के सार्वजनिक रुख से जोड़ते हुए सवाल उठाए। यह आरोप उन्होंने अपने बयान में लगाए।

भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने यह भी कहा कि यदि विधायक को कार्रवाई को लेकर आपत्ति थी, तो कलेक्टर को दिए गए आवेदन में इसका उल्लेख किया जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं पर लगाए गए अवैध कब्जे के आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि ऐसे मामले अन्य दलों से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ भी हों, तो उन पर भी समान कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रेसवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला महामंत्री संजय लुंकड़, फूलचंद गागड़ा और पार्टी प्रवक्ता मैथुज कुजूर उपस्थित थे। नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर उठे इस विवाद पर प्रशासन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट