‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 मार्च। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस लिए अंतर्गत बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। महानिरीक्षक सीआरपीएफ, राकेश अग्रवाल उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के सामने एक ईनामी समेत दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा नक्सली संगठन के सदस्यों से आत्मसमर्पण की अपील की जा रही है, जिससे मुख्य धारा में जुड़ सके। पुलिस की अपील का नक्सली संगठन में गहरा असर नजर आ रहा है। तिमेनार डीएकेएमएस अध्यक्ष सुपा ओयाम ने घर वापसी की।
उक्त नक्सली लीडर बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना के तिमेनार गांव का निवासी है। यह नक्सली लीडर विभिन्न वारदातों में शामिल था। इसके फलस्वरुप राज्य शासन द्वारा इस नक्सली लीडर की गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
जैगुर मिलिशिया सदस्य का समर्पण
इसी कड़ी में एक अन्य नक्सली लीडर के आत्मसमर्पण में सफलता मिली। जैगुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य हेम सिंह ठाकुर उर्फ टेमो द्वारा भी मुख्य धारा में जुडऩे के उद्देश्य से आत्मसमर्पण किया गया।
यह नक्सली बीजापुर जिला अंतर्गत कुटरु थाना के जैगुर गांव का निवासी है।