‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 19 मार्च। गौ तस्करी के आरोप में विजयनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मवेशियों को सुरक्षित बचाया।
पुलिस के मुताबिक 17 मार्च की रात मुखबिर द्वारा गौ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा तत्काल घेराबंदी के निर्देश देने पर चौकी प्रभारी विजयनगर द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दिशा घेराबंदी कऱते आरोपियों द्वारा बूचडख़ाना जा रहे 10 रास भैस व 3 रास गाय बैल को रेस्क्यू कऱ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी में रमजान अली, इल्फाज अंसारी दोनों निवासी विजयनगर एवं एक नाबालिग शामिल है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध चौकी विजयनगर में छ. ग. कृषक पशु परिक्षण अधिनियम कायम कऱ विधिवत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल दाखिल किया गया।