मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी काम, 3 नेता भाजपा से निष्कासित
18-Mar-2025 3:24 PM
निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी काम, 3 नेता भाजपा से निष्कासित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में अनुशासन तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिले के 3 नेताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह फैसला उन नेताओं पर लगाया गया जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडक़र अनुशासनहीनता की थी।

प्रदेश भाजपा कार्यालय से 17 मार्च को जारी आदेश के तहत जमील शाह, इंद्र कुमार पटेल और सुमिला राय को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया गया। इन सभी नेताओं ने मनेंद्रगढ़ नगरपालिका, लेदरी नगर पंचायत एवं खोंगापानी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर बगावत की थी और निकाय में उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ  चुनाव लड़ा था। 

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जगदीश राम रोहड़ा ने यह आदेश जारी किया। आदेश में साफ तौर पर कहा गया कि अनुशासन भंग करने वालों को भाजपा में कोई स्थान नहीं मिलेगा। इस निष्कासन को भाजपा की आंतरिक सख्ती और अनुशासनप्रियता के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि जो भी संगठन की नीतियों से हटकर व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को तरजीह देगा, उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यह फैसला भाजपा में अनुशासन कायम रखने के लिए लिया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news