मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 15 जनवरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की मेज़बानी में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का भव्य आयोजन 9 से 13 जनवरी तक ग्राम दुधली, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता एवं टीम भावना का विकास करना रहा। इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभागियों में राष्ट्रीय एकता, भाईचारा एवं सांस्कृतिक समन्वय की भावना को सुदृढ़ किया गया। साथ ही, सेवा गतिविधियों, एवं साहसिक कार्यक्रमों के जरिए युवाओं में सेवा भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं आत्मविश्वास का विकास हुआ। ऐसे आयोजन युवाओं को जिम्मेदार एवं राष्ट्रनिर्माण में सहभागी नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट आर. पी. मिरे के आदेशानुसार तथा राज्य मुख्यालय आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में एम.सी.बी. जिले से चयनित 75 सदस्यीय दल ने इस राष्ट्रीय आयोजन में सहभागिता की। दल का नेतृत्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शांतनु कुर्रे ने किया। टीम 6 जनवरी को बालोद पहुंची, जहां 6 से 8 जनवरी तक आयोजित पूर्वाभ्यास शिविर में सक्रिय भागीदारी की।
राष्ट्रीय जंबूरी के दौरान स्काउटिंग की विभिन्न विधाओं पर आधारित अनेक प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें जिले के स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजरों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मार्च पास्ट में अशोक साहू, स्टेट नाइट में विनोद बेहरा, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज में अनुभव गुप्ता, कैंप क्राफ्ट में जितेंद्र सिंह, एडवेंचर में कमलेश बसंत, एथेनिक फैशन शो में सोनम कश्यप, प्रदर्शनी में इवेंजलिन, लोक नृत्य में अंजली गोवल, फूड प्लाजा में सरस्वती देवी, कैंप फायर में रश्मि रानी गुप्ता एवं पीजन शो (झांकी) में सुमित्रा यादव के नेतृत्व में जिले ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई।
इस जंबूरी में सेजेस खडग़वां, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाडांड, उधनापुर, कन्या चिरमिरी, बेलबहरा, नागपुर, कन्या उ मा वि शिक्षा विभाग मनेंद्रगढ़, जनकपुर, भरतपुर, सेंट जोसेफ तेंदुडांड, न्यू लाइफ जनकपुर, बियानी कलमबड़ेरी ,सरस्वती शिशु मंदिर डोमनहिल के स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर सम्मिलित रहे।
साथ ही राज्य टीम से एम.सी.बी. जिले की गाइडर अंजू महंत ने सेंट्रल मेस इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर जिले का गौरव बढ़ाया।
राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी आर. पी. मिरे, राज्य मुख्यालय आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट दान बहादुर सिंह,जेरमिना एक्का संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य अर्चना वैष्णव, टी विजय गोपाल राव एवं स्काउटर-गाइडरों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।


