मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
61 प्रधान पाठकों को नोटिस, 7 अशासकीय संस्था प्रमुखों से मांगा जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 29 जनवरी। छात्र-छात्राओं की अपार आईडी जनरेशन में गंभीर लापरवाही बरतने पर एमसीबी जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के निर्देशन में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रत्येक छात्र-छात्रा की अपार आईडी अनिवार्य रूप से जनरेट की जानी है, जिसे लेकर जिले में कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर डी. राहुल वेंकट द्वारा प्रगति की जानकारी लिए जाने पर कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। इसके पश्चात अपार ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर यह सामने आया कि जिले की कई शालाओं में कुल दर्ज विद्यार्थियों में से 50 प्रतिशत या उससे कम विद्यार्थियों की ही अपार आईडी बन पाई है।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिले की 68 शालाओं (शासकीय एवं अशासकीय) को चिन्हित किया गया है। इनमें से 61 प्रधान पाठकों एवं 7 अशासकीय संस्था प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह नोटिस सीईओ जिला पंचायत एवं जिला परियोजना संचालक (समग्र शिक्षा) एमसीबी तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि को स्वयं उपस्थित होकर कार्य पूर्ण न होने के कारणों सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपार आईडी छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक पहचान, रिकॉर्ड और भविष्य की योजनाओं से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण व्यवस्था है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में आगे कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


