मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एमसीबी जिला प्रेस क्लब के रंजीत बने दोबारा अध्यक्ष
19-Jan-2026 7:09 PM
एमसीबी जिला प्रेस क्लब के रंजीत बने दोबारा अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 19 जनवरी। रविवार को पत्रकार भवन चैनपुर में एमसीबी प्रेस क्लब के द्वितीय कार्यकाल के पदाधिकारियों का निर्वाचन चुनाव अधिकारी श्रीकांत शुक्ल, रमन सिंह एवं सतीश गुप्ता के दिशा निर्देश व नेतृत्व में मतदान संपन्न कराई गई। जिसमें एमसीबी जिला प्रेस क्लब के रंजीत दोबारा अध्यक्ष बने।

निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र वापसी के पश्चात अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर एकल नाम होने तथा कोई आपत्ति नहीं आने पर उक्त दोनों पदों के अभ्यर्थी क्रमश: रंजीत सिंह अध्यक्ष एवं अरूण श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए। शेष पद उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद हेतु निर्वाचन प्रारंभ कराया गया।

 संपन्न निर्वाचन प्रक्रिया के तहत उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान प्रारंभ हुआ, जिसमें एमसीबी प्रेस क्लब के 63 सदस्यों में से 3 चुनाव अधिकारी को छोडक़र कुल 59 सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाई। चुनाव अधिकारियों की सहमति से 3 सदस्यों को अस्वस्थता व बाहर होने के कारण डाक मत की सुविधा प्रदान की गई। शेष 56 सदस्यों द्वारा उपरोक्त 3 पदों के लिए मतदान किया गया तथा मात्र 1 सदस्य इस प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे। इस तरह शत-प्रतिशत मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मतदान पश्चात चुनाव अधिकारी श्रीकांत शुक्ल, रमन सिंह एवं सतीश गुप्ता तथा विधिक सलाहकार अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी व सूरजभान सिंह द्वारा मतगणना प्रारंभ की गई। सर्वप्रथम सचिव पद की मतगणना शुरू की गई। मतगणना पश्चात सचिव पद के प्रत्याशी सुनील शर्मा को कुल 26 मत तथा गुरदीप अरोरा को 33 मत प्राप्त हुए। इस तरह सचिव पद हेतु गुरदीप अरोरा निर्वाचित घोषित किए गए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए 5 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रहे जिसमें एबी सिद्दीकी को 4, अविनाश चंद 8, महेश साहू 6, सुजीत शाह 11 तथा धीरेंद्र विश्वकर्मा को कुल 30 मत प्राप्त हुए। इस तरह उपाध्यक्ष पद के लिए धीरेंद्र विश्वकर्मा निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं संयुक्त सचिव पद हेतु 4 अभ्यर्थी रहे जिसमें नियाज अली को 3, राहुल वल्लभ द्विवेदी 11, नसरीन अशरफी 15 तथा सुरेश मिनोचा को कुल 30 मत प्राप्त हुए। इस तरह संयुक्त सचिव हेतु सुरेश मिनोचा निर्वाचित घोषित किए गए।

 निर्वाचन के अन्य पद प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के 5 पद रहे जिनमें एकल नाम होने पर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामप्रसाद गुप्ता, राजीव वर्मा, प्रवीण निशी, राजेश सिन्हा व श्रीराम बरनवाल निर्वाचित घोषित किए गए।

उपरोक्त सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा तीनों चुनाव अधिकारियों तथा विधिक सलाहकार अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी एवं सूरजभान सिंह द्वारा करते हुए सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। चुनाव अधिकारियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए क्लब के सतत विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने प्रेरित किया।

इसी क्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजीत सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यकाल में शासन-प्रशासन के सहयोग उनकी पहली प्राथमिकता पत्रकार कॉलोनी बनवाए जाने की होगी।


अन्य पोस्ट