बलौदा बाजार

किसान ने बेटे संग की खुदकुशी की कोशिश
18-Mar-2025 2:42 PM
किसान ने बेटे संग  की खुदकुशी  की कोशिश

सुहेला तहसीलदार निलंबित

बलौदाबाजार, 18 मार्च। बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील में किसान ने अपने बेटे के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सुहेला तहसीलदार कुणाल सेवईया को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में महानदी भवन मंत्रालय से आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत निलंबित तहसीलदार कुणाल सेवईया को बस्तर मुख्यालय अटैच किया गया है। उल्लेखनीय है कि, 12 मार्च को किसान ने तहसीलदार के दुर्व्यवहार एवं धमकी से परेशान होकर तहसील कार्यालय परिसर में कीटनाशक का सेवन कर लिया था।  किसान के परिजनों के अनुसार, वह अपनी जमीन के कब्जे को लेकर महीनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। किसान का आरोप है कि तहसीलदार ने उसे धमकी दी थी और जेल भेजने की बात कही थी, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

 किसान की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है।

कांग्रेस नेताओं अस्पताल में जाना हाल- चाल

इस घटना के बाद प्रशासन की आलोचना हो रही थी, साथ ही विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। इसी क्रम में कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच टीम ने रायपुर पहुंचकर पीडि़त किसान से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना।


अन्य पोस्ट