गरियाबंद

सामाजिक पदाधिकारियों ने हर्षोल्लास से मनाई होली
17-Mar-2025 4:59 PM
सामाजिक पदाधिकारियों ने हर्षोल्लास से मनाई होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 मार्च।
रंगों के त्यौहार होली नगर साहू संघ राजिम के पार क्रमांक 01 द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक चमरू राम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू,संगठन मंत्री अमृतलाल साहू, एवं लीलाराम साहू  अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान श्री राजीव लोचन एवं राजिम भक्तिन माता की मूर्ति में रंग गुलाल लगाकर एवं पूजा पाठ कर होली मिलन समारोह की शुरूआत की। सामाजिक समरसता  आपसी भाईचारा  प्रेम एवं सौहार्द के प्रतीक रंगों के त्यौहार होली पर्व को सामाजिक पदाधिकारीयों ने  एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति हरवा मिठाई माला से से स्वागत कर सौहार्दपूर्वक होली मनाई।

होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से बंधु साहू,राजू साहू, तरुण साहू,कमल साहू,मुकेश साहू, रूप लाल साहू,लोकेश साहू,संजय साहू,गजानंद साहू,उमानंद साहू, मेहतरराम साहू,पवन साहू,सीबू राम साहू,बसंत साहू,नगर साहू संघ राजिम के पार क्रमांक एक के सदस्यगण शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news