‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मार्च। ग्राम सण्डी सिद्धि माता मंदिर में कई बरस से बलि प्रथा चली आ रही है, जिस पर रोक लगाने जीव प्रेमियों द्वारा लंबे अर्से से मांग की जा रही है। इसके बावजूद भी बलि प्रथा जारी है। बलि प्रथा का विरोध करते हुए रविवार को मंदिर के रास्ते में जीव प्रेमियों न प्रदर्शन कर सडक़ जाम कर दिया।
एसडीओपी मनोज टिर्की ने मंदिर समिति से चर्चा करने का प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया जिसके बाद वे शांत हुए।
जीवप्रेमियों ने विरोध जताते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों के चलते निरीह पशुाओं का वध किया जा रहा है, जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। जगह-जगह शराब की शीशी-बोतल फेंकी जा रही है। मंदिर पिकनिक स्पाट और शराब पीने का अड्डा बनता जा रहा है। जीवप्रेमियों ने बलिप्रथा पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में हिरीष चौहान, गौरी वर्मा, रोमन पाडेय, चंम्पालाल, सूरज साहू, रेवेन्द्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।