‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मार्च। हाल ही में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर दंडी स्वामी इंदु भवानंद महाराज एवं दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज की उपस्थिति ने इस समारोह को आध्यात्मिक आशीर्वाद से भर दिया।
पदभार ग्रहण समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता, किसान साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए क्षेत्रभर से भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे। कल्पना योगेश तिवारी ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा, यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि बेमेतरा की जनता, किसानों और सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। यह जिमेदारी मुझे आप सभी के आशीर्वाद और अपार समर्थन से मिली है।
इस अवसर पर अशोक पांडेय, अजय मिश्रा, पियूष शर्मा, मनोज पटेल, लखन, गोपी साहू,बृजेश शर्मा, नीलकंठ पटेल, प्रमोद साहू, भारत कोसले, महेश्वर पटेल, प्रहलाद वर्मा, सुनील पटेल, कन्हैया सेन, खिलू साहू, अविनाश राजपूत, ऋतिक राजपूत, राकेश यादव, टोपेंद्र सोनवानी, मनोज यदु, महेश मंडावी, जीवन गायकवाड़, अश्वनी मानिकपुरी, संजू बारले, बादल राजपूत, फिरतु निषाद, डॉ. डोशन साहू, अमन शर्मा, मासुम पांडेय, शिवम दीवान, मृत्युंजय दुबे, मनोज बंजारे सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।