बेमेतरा
अरहर, मटर, तिवरा की फसल पर बढ़ा कीट का प्रकोप
31-Jan-2026 8:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मौसम का मिजाज बदला, किसानों की बढ़ी चिंता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 जनवरी। दो दिनों में मौसम का मिजाज बदलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बदली से टमाटर का भाव में गिरावट आई है तो धनिया, तिवरा के फूल झडऩे लगे हैं।
किसान संतोष साहू ने बताया कि कड़ाके के ठंड के चलते इस बार सब्जी एवं अन्य फसल कीट के प्रकोप से वंचित थे। अब बदली आने से कीट का प्रकोप बढ़ेगा। सबसे ज्यादा नुकसान धनिया, मसूर, तिवरा को होगा। अरहर की फसल कटने लगी है, लोकल मटर की भरपूर आवक है जो प्रभावित हो सकता है। ग्राम बहरबोड में इस बार किसान मटर की खेती कर खेत में रात गुजार रहें हैं एवं छेरकापुर चमारी मार्ग में सडक़ किनारे मटर बेच रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


