गरियाबंद

कैंसर पीडि़त को रेडक्रॉस से मिली आर्थिक मदद
16-Mar-2025 3:50 PM
कैंसर पीडि़त को रेडक्रॉस  से मिली आर्थिक मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 मार्च ।
कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने आर्थिक सहायता के लिए प्राप्त आवेदन को संवेदनशीलता के साथ निराकरण करते हुए रेडक्रॉस के माध्यम से जरूरी सहायता प्रदान की है। उन्होंने उमेन्द्र कुमार को  रेडक्रॉस की ओर से 10 हजार रूपये का चेक सौंपा। 

उमेन्द्र कुमार ने अपने कैंसर पीडि़त पिता प्रभुलाल के इलाज के चलते गरीबी हालात एवं कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण जरूरी आर्थिक सहायता प्रदान करने कलेक्टर से निवेदन किया था। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उमेन्द्र की आवेदन को तत्परता से संज्ञान में लेते हुए रेडक्रॉस के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये थे। तत्पश्चात रेडक्रॉस फंड से उन्हें आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। 

इस पर उमेन्द्र ने खुशी जताते हुए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता से उनके पिता के स्वास्थ्यगत देखभाल एवं आवश्यक दवाइयों की खरीदी में सहायक होगी। जिससे उनका स्वास्थ्य उनका बेहतर होगा। इस दौरान डॉ. गॉर्गी यदु पाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा गरियाबंद एवं डॉ. लक्ष्मीकांत जांगड़े मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news