सरगुजा में 68 फिक्स पिकेट, 35 पेट्रोलिंग पार्टी, 7 बाज पेट्रोलिंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मार्च। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 14 मार्च 2025 को होली (रंगोत्सव) का पर्व मनाया जाना है, होली त्योहार जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में काफी वृहद पैमाने पर मनाया जाता है, इस अवसर पर क़ानून व्यवस्था सहित शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के दिशा निर्देशन मे होली त्यौहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यस्था बनाय रखने हेतु 04 राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 80 निरीक्षक/उप निरीक्षक /सहायक उप निरीक्षक सहित कुल 400 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गये हैं, चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले मे कुल 68 फिक्स पिकेट, 35 पेट्रोलिंग पार्टी, महिलाओ की सुरक्षा हेतु विशेष महिला गस्ती दल लगातार शहर एवं आस पास के संवेदनशील छेत्रो मे पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करेगी, 07 बाज बाईक पेट्रोलिंग टीम भी शहर के अंदरूनी मार्गो मे भ्रमण कर आसामजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करेंगे, इसके साथ हि रक्षित निरीक्षक अम्बिकापुर के नेतृत्व मे रिजर्व बल भी सक्रिय रखा गया हैं एवं जिले के प्रमुख जलाशयों मे फिक्स पिकेट पुलिस टीम की तैनाती की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा होली पर्व के दौरान तीन सवारी वाहन चालकों पर, नाबालिगो द्वारा वाहन चलाने पर एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गए हैं साथ ही होली एवं बोर्ड परीक्षाओ के मद्देनजर बिना अनुमति डीजे साउंड सिस्टम लगाने एवं विवादित गाना/संगीत बजाने जाने पर विधिवत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर डीजे जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, सडक़ दुर्घटनाओ कों कम करने चौक चौराहो पर सख़्ती से चेकिंग करने के साथ साथ सडक़ दुर्घटनाओ के मामलो के मद्देनजर घायलों कों त्वरित आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था दिलाने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को जिला अस्पताल मे सम्बंधित डॉक्टरो से समन्वय बनाये रखकर उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के जरिये सीसीटीवी कैमरो की मदद से भी चौक चौराहो पर नजर रखी जाएगी, होली पर्व के दौरान आमनागरिक सरगुजा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479193599 एवं डायल 112 के जरिये पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं, दर्ज शिकायतों पर सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जायगी।
आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर जिले मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के क्रम मे सभी थाना/चौकी प्रभारियों कों थाना/चौकी स्तर पर शांति शामिति की बैठक आयोजित कर समाज के सभी वर्गों से चर्चा कर होली पर्व के दौरान पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना/चौकी परिसर मे स्थानीय निवासियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक मे समाज के सभी वर्गों से आए जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ नागरिको से होली पर्व के सम्बन्ध मे चर्चा किया गया, साथ ही नागरिको कों पुलिस प्रशासन द्वारा होली पर्व के दौरान कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बारे मे जानकारी दी गई, पुलिस टीम द्वारा बैठक मे आसामजिक तत्वों पर पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की जानकारी दी गई, शांति समिति की बैठक मे थाना/चौकी प्रभारी सहित वरिष्ठ नागरिकगण, जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या मे आमनागरिक एवं थाना स्टाप मौजूद रहे।बैठक मे होली पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की गई है।दुकान संचालकों को व्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने एवं नागरिकों कों यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।किसी प्रकार की क्षेत्र में घटना घटित होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु समझाईश दी गई है।आमजनों से अपील की गई है, कि किसी प्रकार का मुखौटा का उपयोग ना करें, तथा इसके अलावा किसी प्रकार का हुड़दंगबाजी नही करने की हिदायत दी गई है।ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग नहीं करने एवं किसी के ऊपर जबरन रंग नहीं लगाने की समझाईश दी गई है.होली पर्व में शांति व सुरक्षा को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग गाडियां गश्त पर रहेगी, वहीं चौक-चौराहों में पुलिस जवान तैनात किये जायेंगे।हुड़दंगबाजी करने वाले आपराधिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, वहीं सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी।इसके अलावा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठजनों से अपने क्षेत्र के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाने हेतु कहा गया है, एवं कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस की हरसंभव सहयोग करने की अपील की गई है।