दुर्ग

ईडी का पुतला फूंका
12-Mar-2025 3:21 PM
ईडी का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 मार्च। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 14 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने दुर्ग में दो जगह पुतला दहन कर विरोध जताया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास सहित विभिन्न स्थानों पर 10 मार्च को किये गये छापेमारी के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार 11 मार्च को मान होटल चौक में जिला कांग्रेस के युवाओं के द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन किया गया।

अरुण वोरा पूर्व विधायक ने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों की कर्ज माफी और आम जनता को बिजली बिल हाफ जैसी बहुत सी योजनाएं दी और छत्तीसगढिय़ों को मान सम्मान देने का काम किया और अलख जगाने का कार्य किया ऐसे माटी पुत्र के ऊपर की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही निंदनीय है। अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस न कहा है कि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सहित उनसे जुड़े 12 लोगों पर ई डी के रेड केवल इनको परेशान करना है। कांग्रेस को बदनाम करने की साजि़श है। ये सारी रेड की कार्यवाही केंद्र सरकार के  इशारे में किया जा रहा है।

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरुण वोरा पूर्व विधायक, अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़, गया पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, छाया महापौर प्रेमलता साहू, पूर्व सभापति राजेश यादव, राजकुमार नारायणी, मोहित वाल्दे, शिशिरकांत कसार आनंद कपूर ताम्रकार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, मनदीप सिंह भाटिया, अनूप वर्मा, गौरव उमरे, अजय गुप्ता, पोषण साहू, चिराग शर्मा, सन्नी साहू, शंकर ठाकुर, सौरभ ताम्रकार, स्वतंत्र ताम्रकार सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news