मनेन्द्रगढ़, 11 मार्च। महिला समता मंच द्वारा ग्राम घुटरा के उज्जवल विहान आजीविका महिला संकुल में ग्रामीणों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मंच के द्वारा मंजुला कौरव के साथ सरपंच फूलकुंवर पेंड्री, मानमती गुरूडड़ोल, पंच अनुजा राय, गीता, सुनीता, बबीता, दुर्गावती एवं सोमवती को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। वहीं विविध प्रतियोगिताओं में मटका फोड़ में पुष्पा एवं कुर्सी दौड़ में अंजना राय प्रथम, नीतू द्वितीय व सविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल में विजेताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समता मंच की अध्यक्ष रीता सेन, सदस्य वीरांगना श्रीवास्तव, मालती अग्रवाल, चंदा वैश्य, चंपा शाह, विमला यादव, शकुंतला उरमलिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।