‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 मार्च। एमसीबी जिला बनने के बाद पहली बार जिला पंचायत का निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी यशवंती सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुईं, वहीं कांग्रेस से राजेश साहू के सिर पर उपाध्यक्ष का ताज सजा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट में 10 जिला पंचायत वाले एमसीबी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचन में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 बहरासी से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी यशवंती रविशंकर सिंह एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़वां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया सिंह ने पर्चा भरा। बीजेपी और कांग्रेस को 5-5 मत प्राप्त हुए।
अध्यक्ष पद के लिए दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत प्राप्त होने पर लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें किस्मत ने बीजेपी प्रत्याशी यशवंती सिंह का साथ दिया और वे अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गईं।
ज्ञात हो कि 10 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र वाले एमसीबी जिले में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय सभी के 3-3 जबकि 1 सदस्य आम आदमी पार्टी से जीतकर जिला पंचायत पहुंची थीं। बहुमत किसी भी दल को प्राप्त नहीं था। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय भी अध्यक्ष के लिए दावे कर रहे थे, लेकिन यहां मतदान के बाद किस्मत ने बीजेपी प्रत्याशी यशवंती रविशंकर सिंह का साथ दिया और उन्हें जिला पंचायत में पहली अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव उपरांत उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया आरंभ की गई। कांग्रेस से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर से जिला पंचायत सदस्य चुनकर आए पूर्व मनेंद्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू एवं बीजेपी से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 ताराबहरा से चुनकर आए उजितनारायण सिंह ने उपाध्यक्ष के लिए पर्चा भरा।
इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें कांग्रेस के राजेश साहू को 6 एवं बीजेपी के उजितनारायण सिंह को 4 मत मिले। इस प्रकार राजेश साहू नवीन जिला पंचायत में प्रथम उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों अभ्यर्थियों को पीठासीन अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिले में बीजेपी से अध्यक्ष और कांग्रेस से उपाध्यक्ष चुने जाने पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष का वातावरण देखा गया।