कांकेर

चारामा, भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल जनपद के अध्यक्ष - उपाध्यक्ष का चुनाव स्थगित
04-Mar-2025 10:44 PM
चारामा, भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल जनपद के अध्यक्ष - उपाध्यक्ष का चुनाव स्थगित

 कांकेर और नरहरपुर में भाजपा का कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 4 मार्च। जिले के चारामा, भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल जनपद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कानून व्यवस्था का  हवाला देते हुए स्थगित कर दिया गया है, वहीं कांकेर और नरहरपुर में भाजपा समर्थित प्रत्याशी चुने गए हैं।

 चुनाव स्थगित किए जाने से कांग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में चारामा में निर्वाचन कार्यालय के सामने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए समय-सारणी जारी की गई है। पूर्व में जारी समय-सारणी अनुसार जिले के सभी जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही किए जाने 4 मार्च निर्धारित किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।

बताया गया कि सभी 7 जनपद पंचायतों में एक ही तिथि में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही संभव नहीं हो पाने से प्रथम चरण में जनपद पंचायत कांकेर, नरहरपुर, अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा में निर्वाचन की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण में जनपद पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर एवं दूर्गूकोंदल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया है।  जारी समय-सारणी अनुसार जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजन करने, प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने तथा जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है।

 इसके अलावा जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) आयोजन करने की तिथि 12 मार्च नियत की गई है। कलेक्टर ने उक्त नियत तिथि में आयोजित सम्मिलन की विधि सम्मत कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news