‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 फरवरी। सांसद के काफिले के साथ चल रहे फॉलो गाड़ी की ठोकर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गईं।
मनकापुर अंतागढ़ मार्ग स्टेट हाईवे पर भाजपा सांसद भोजराज नाग के काफिले की गाड़ी ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक सवार तीन लोगों में से 2 की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से गांव में तनाव का माहौल निर्मित हो गया।
पुलिस प्रशासन को मौके की नजाकत को संभालने में खूब पसीने बहाने पड़ रहे हैं क्योंकि ग्रामीण आक्रोशित होकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के हरीश चक्रधारी सांसद पर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी अनुसार अंतागढ़ अपने निवास लौटते समय सांसद का काफिले में फ्रंटलाइन में शामिल वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गए। घटनास्थल ग्राम पोटगांव की बताई जा रही हैं । मिली जानकारी के अनुसार उमेश्वर सम्राट, तामेश्वर बिहार और गिरधारी की मौत हो गई है।