‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 24 फरवरी। नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने कार्यालयीन समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य समयसीमा के भीतर सम्पन्न करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान परीक्षा, क्रीड़ा, रेडक्रॉस, बजट, पेंशन, इको क्लब, निर्माण, शाला जतन योजना, सरस्वती नि:शुल्क सायकल योजना, छात्रवृत्ति, शिक्षा का अधिकार नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं सूचना का अधिकार से सम्बंधित समस्त बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए अपूर्ण कार्यों का निराकरण तत्काल करते हुए शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर लता बेक सहायक संचालक (योजना),शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी,आमा तिर्की एम.आई.एस. प्रशासक,आरएन, पटेल,त्रिपुरारी सिंह,मुकेश सिन्हा,आशीष सहाय,योगेन्द्र यादव,अमित पड़वार समेत समस्त कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।