राजनांदगांव

मनकी में सरपंच प्रत्याशी अनामिका विजयी
18-Feb-2025 4:15 PM
मनकी में सरपंच प्रत्याशी  अनामिका विजयी

राजनांदगांव, 18 फरवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मनकी से सरपंच पद की प्रत्याशी  अनामिका यादव चुनाव चिन्ह चश्मा छाप ने 256 मतों से जीत दर्ज की। उक्त ग्राम पंचायत में 900 मतदाता हैं। अनामिका के विजयी होने की घोषणा के साथ समर्थकों और गांव में उत्साह का माहौल बना रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news