राजनांदगांव, 16 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त करते कहा है कि उनके किए गए जीत के दावे लगभग सही साबित हुए। मधुसूदन यादव एवं 39 पार्षद जीतकर आए और जनता ने कांग्रेस के 5 वर्षों के किए गए भ्रष्टाचार पर करारा जवाब दिया और भाजपा की विकास की राजनीति पर मोहर लगाई।
श्री पारख ने कहा कि भाजपा का संगठन कैडर आधारित रहा है और पूर्ण समर्पित होकर भाजपा के कार्यकर्ता अपने लक्ष्य के प्रति जुनून के साथ लगे रहे। जिसके नतीजे सकारात्मक रहे ।
उन्होंने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की कार्य योजना को देते कहा कि समयबद्ध ढंग से संगठन के चुनाव संपन्न होने के बाद नए एवं पुराने पदाधिकारी के समन्वय के साथ मिलजुल कर चुनाव लडऩे एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा समय पर मोदी गारंटी पूर्ण करने के कारण छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन पर मुहर लगाई है । श्री पारख ने कहा कि अटल संकल्प पत्र में कहीं सभी बातें भाजपा पूरा करेगी और इस जीत के लिए जनता जनार्दन का वह आभार व्यक्त करते है।