बलरामपुर

राजपुर नपं में भाजपा का कब्जा, अध्यक्ष सहित 9 पार्षद जीते
15-Feb-2025 10:05 PM
राजपुर नपं में भाजपा का कब्जा, अध्यक्ष सहित 9 पार्षद जीते

राजपुर,15 फरवरी। बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत में भाजपा ने बम्फर जीत हासिल की है। पार्षदों सहित अध्यक्ष को मिलाकर 10 सीटों पर भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। राजपुर नगर पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष ने कांग्रेस के उम्मीदवार को भारी अंतरों से हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

नगरीय चुनाव के मतगणना प्रारंभ होने से पहले सभी उम्मीदवारों की धडक़नें तेज हो गई थी। सुबह 8.30 बजे चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के सामने स्ट्राँग रूम खोला गया।जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई।जैसे ही मतगणना प्रारंभ हुई और ईवीएम में आंकड़े आये जीते हुए उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं में भारी जोश दिखा।

जीत के आंकड़े आते ही उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठे। जीते हुए पार्षदों व उनके समर्थकों ने मिठाइयां बाँटनी शुरू कर दिया और एक-दूसरे को बधाई देने का तांता लग गया। वहीं जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई। राजपुर नगर पंचायत में भाजपा के 9 पार्षदों सहित अध्यक्ष ने जीत दर्ज कर राजपुर में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया।

 नगर पंचायत राजपुर में भाजपा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार धरम सिंह ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस क ी उम्मीदवार खोरेन खलखो को 1289 वोटों के विशाल अंतर से पराजित किया है। वहीं नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने भी 15 वार्डों में 9 सीटें जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले कुछ चुनाव को देखें तो भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्ष के बीच हार जीत का अंतर महज कुछ ही वोटो का था परंतु इस चुनाव में भाजपा ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारी अंतर से विजय हासिल किया है।

सरगुजा सांसद एवं सामरी विधायक पहुंचे मतगणना स्थल पर

 नगरीय चुनाव के परिणाम आते ही कुछ ही देर बाद सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज एवं सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा भी मतगणना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।सभी जीते हुए पार्षदों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद भाजपा ने नगर में रैली करते हुए वार्ड क्रमांक 06 में हनुमान मंदिर नगर के ग्राम देवता दरहा बाबा एवं महामाया मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की।

किसी के चेहरे में दिखी खुशी तो किसी के आंखों में आए आंसू

 इस वर्ष नगर पंचायत राजपुर के कई वार्डों में भारी कसमकस रहा। नगर पंचायत के कई वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने समीकरण को बिगाड़ा है।निर्दलीय प्रत्याशियों ने कहीं भाजपा के उम्मीदवारों को हराने में हम भूमिका निभाई तो कहीं कांग्रेस के उम्मीदवार को भी हराने में कोई कसर नहीं छोड़ा। चुनाव परिणाम आने के बाद जितने भी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की उनके चेहरों में खुशी झलक रही थी परंतु जो पार्षद उम्मीदवार इस चुनाव में हारे उनके चेहरों में मायूसी सहित आंसू छलक पड़े। इस चुनाव में सबसे हॉट सीट माने जाने वाले वार्ड क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 09 एवं वार्ड क्रमांक 10 में निर्दलीय उम्मीदवारों की अहम भूमिका रही। वार्ड क्रमांक 04 जी की कांग्रेस का गढ़ माना जाता है वहाँ से लगातार चार बार के कांग्रेस पार्षद को हराने में एक निर्दलीय प्रत्याशी राजू पनिका की अहम भूमिका मानी जा रही है। वहीं वार्ड क्रमांक 06 में निर्दलीय प्रत्याशी विश्वास गुप्ता ने भाजपा और कांग्रेस दोनो ही उम्मीदवारों को शिकस्त देते हुए अपनी दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की है। वार्ड क्रमांक 09 की बात करें तो पूर्व में भाजपा से पार्षद रहे रेनू त्रिपाठी के पति प्रभात रंजन त्रिपाठी (राजन त्रिपाठी) को इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान पर उतरे थे। उन्होंने भी भाजपा को शिकस्त देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना जीत दर्ज किया है जबकि वार्ड क्रमांक 09 में कांग्रेस ने एक डमी प्रत्याशी को मैदान में उतारा था जिसे महज छ: वोट ही मिले।

बात करें वार्ड क्रमांक 10 की तो भाजपा कांग्रेस सहित एक निर्दलीय प्रत्याशी धनबल के साथ मैदान में थे।परंतु इस वार्ड से मतदाताओं ने भाजपा को अपना समर्थन देकर श्रीमती मंजू बंसल को विजय बनाया है।कांग्रेस के डमी प्रत्याशी को महज एक वोट ही मिला।

कौन जीता कौन हारा

 इस नगर पंचायत चुनाव में जहां भाजपा ने नौ वार्डो पर अपनी जीत सुनिश्चित की है वहीं अध्यक्ष ने भी भारी मतों से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया है। इस चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष धरम सिंह को 2005 वोट मिला जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्रीमती खोरेन खलखो को 716 मत ही मिले वहीँ निर्दलीय प्रत्याशी गोवर्धन पैकरा को मात्र 221 मत ही मिले।इस तरह भाजपा के अध्यक्ष धरम सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 1289 मतों के भारी अंतर से पराजित किया है। वार्ड वार यदि बात करें तो वार्ड क्रमांक 01 से निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर साय पोर्ते वार्ड क्रमांक 02 से कांग्रेस प्रत्याशी आरती देवी वार्ड क्रमांक 03 से भाजपा के प्रत्याशी जवाहर लाल पैकरा वार्ड क्रमांक 04 से भाजपा के प्रत्याशी श्रीमती निर्मला शर्मा वार्ड क्रमांक 05 से कांग्रेस के प्रत्याशी नेहा चौबे वार्ड क्रमांक 06 से निर्दलीय प्रत्याशी विश्वास कुमार गुप्ता वार्ड क्रमांक 07 से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र कुमार गुप्ता(बदरू) वार्ड क्रमांक 08 से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह वार्ड क्रमांक 09 से निर्दलीय प्रत्याशी राजन त्रिपाठी वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मंजू बंसल वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा प्रत्याशी भीम कुमारी पैकरा वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा प्रत्याशी अंजू भगत वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा प्रत्याशी सुनील अग्रवाल एवं वार्ड क्रमांक 15 से भाजपा के प्रत्याशी भगवती भगत ने अपनी जीत दर्ज की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news