ज्योति जैन अध्यक्ष निर्वाचित, भाजपा के 12 पार्षद जीते
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 फरवरी। नगर पंचायत भखारा भठेली में इस बार भी भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा। अध्यक्ष पद की ज्योति हरख जैन ने कांग्रेसी उम्मीदवार संतोषी निषाद को 640 मतों से हरा दिया। इतना ही नहीं उनकी अगुवाई में भाजपा के एक दर्जन पार्षद भी चुनाव जीत कर पार्षद बने हैं।
कुरुद विधानसभा में शनिवार का दिन भाजपा के लिए शुभ रहा। कुरुद में ज्योति भानु चन्द्राकर और भखारा में ज्योति हरख जैन नपं अध्यक्ष का चुनाव जीतकर पार्टी में खुशी का संचार कर दिया। भखारा नगर पंचायत का चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति हरख जैन सहित पार्षद पद के 12 उम्मीदवारों ने कांग्रेस प्रत्याशियों को हराकर नगर पंचायत में दूसरी बार कमल खिला।
यहाँ ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का रास्ता साफ कर दिया। जीत का प्रमाण मिलने के बाद भाजपाईयों बाजे-गाजे के साथ विजय जुलूस निकला। जिसमें भखारा भठेली के मतदाताओं का अभार जताया गया।
इस दौरान नगरवासियों ने भी अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का जगह जगह आरती उतारकर स्वागत किया। इस चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति जैन को 3266 मत मिला। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संतोषी निषाद को 2626 वोट से संतोष करना पड़ा। इस तरह ज्योति जैन कुल 640 मतों से चुनाव जीतकर भखारा को बीजेपी की झोली में डाल दी। विजय हुए बीजेपी पार्षद वार्ड क्रमांक 1 परदेशी कंवर, 2 से भूपेंद्र यादव, 4 से छबिलाल निर्मलकर, 6 से चांदनी साहू, 7 से झम्मन साहू, 9 से अंजू साहू,10 से हेमलता साहू, 11 से हितेंद्र साहू, 12 से विष्णु साहू, 13 से डूमेंद्र गंगबेर, 14 से भूपेश्वरी चंदेल, 15 से गौतमी पटेल ने जीत हासिल की।
कांग्रेस को वार्ड क्रमांक 3 में भानु प्रताप गायकवाड, वार्ड 5 में अविनाश बिट्टू गौर वार्ड क्रमांक 8 में मेघनाथ साहू ने जीत का स्वाद चखाया। इस तरह 15 वार्डों वाली नगर पंचायत भखारा में 12 बीजेपी और 3 कांग्रेस के पार्षद विजयी रहे। रिटनिग अधिकारी भूपेश चन्द्राकर, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने चुनाव जीते प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया।