राजनांदगांव, 15 फरवरी। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा वार्ड नंबर 1 बजरंगपुर नवागांव में विशाल मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम किया गया। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीकेण्चंद्राकर ने बताया कि वर्ष 2006 में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की पहल की, जो आज भारत सहित 200 देशों में इस दिवस को मना रहे है। यह अभियान एक व्यापक रूप ले लिया है।
बाल संस्कार विभाग व युवा सेवा संघ के प्रमुख संजय साहू ने बताया कि आयोजन में बच्चों ने माता-पिता को आसन पर बिठाकर फूल-मालाएं पहनाई और तिलक कर पूजा-अर्चना की। माता-पिता ने बच्चों को शुभाशीष दिया।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने श्री योग वेदांत सेवा समिति की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि अब तक तीन सौ से अधिक स्थानों में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम संपन्न किया जा चुका है।
14 फरवरी को 200 गांव में संस्था के सेवादार मातृ-पितृ पूजन से लोगों को लाभान्वित किया। ो