गरियाबंद

राजिम कुंभ कल्प मेला में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप, 10 बिस्तर अस्थाई अस्पताल
15-Feb-2025 3:06 PM
राजिम कुंभ कल्प मेला में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप, 10 बिस्तर अस्थाई अस्पताल

पैथोलॉजी लैब सहित ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी का है इंतजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 15 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नवीन मेला स्थल एवं पुराने मेला मैदान में गरियाबंद, रायपुर और धमतरी जिले द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। नवीन मेला स्थल में 10 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है। अस्पताल में 24 घंटे तीन शिफ्टों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ और लैब टेक्नीशियन पदस्थ किए गए हैं। जिसमें लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधाएं मिल रही है। साथ ही जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है।

कैंप में पहुंचने वाले मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार पर्याप्त इलाज देने की संपूर्ण व्यवस्था है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक अस्थायी अस्पताल में पैथोलॉजी लैब सहित ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी की व्यवस्था की गई है। ताकि आपातकालीन स्थिति में भी मरीज को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया जा सके। यहां ओपीडी और आईपीडी की व्यवस्था है।

अस्पताल में पदस्थ डॉ. रूपसिंह नागेश (मेडिकल ऑफिसर) ने बताया कि अभी तक कोई भी इमरजेंसी मामले नहीं आए हैं। अगर कोई इमरजेंसी आती है, तो हम उसके लिए तैयार हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल मरीज की स्थिति को देखते हुए निकटतम अस्पताल में एंबुलेंस द्वारा पहुंचाने की पर्याप्त व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। अभी सिर्फ मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या दर्ज हुई है। उन्हें उनके मर्ज के हिसाब से नि:शुल्क दवाइयां दी जा रही है। अस्थायी अस्पताल में पैथोलॉजी लैब की पर्याप्त व्यवस्था है, जिसमें रक्त परीक्षण सहित ईसीजी, बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन आदि की नि:शुल्क जांच की जा रही है।

अभी तक लगभग हजारों मरीज यहां से स्वास्थ्य लाभ ले चुके है। वहीं श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जहां से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान किया जा रहा है। वहीं आपातकाल के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था है। बैकअप में पांच एंबुलेंस की और व्यवस्था रखी गई है। प्रत्येक कैंप में प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news