‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जयहिन्द नगर बाणगंगा इंदौर मध्यप्रदेश निवासी जगदीश मेहरा के स्वामित्व का जब्त वाहन ट्रक क्रमांक सीजी-04-पीबी-8526 को छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिक्षण अधिनियम के प्रावधान के तहत शासन के पक्ष में राजसात किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक को वाहन चालक द्वारा 7 नग मवेशी गौवंश को बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक बूचडख़ाना-कत्लखाना की ओर तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते ले जा रहा था। जिससे वाहन की ग्राम मोखला में दुर्घटना हो गई थी। आदेश के विरूद्ध पुनरीक्षण अवधि (30 दिवस) समाप्त हो जाने और सक्षम न्यायालय से किसी प्रकार का कोई आदेश प्राप्त न होने की दशा में राजसात किए गए वाहन का नियमानुसार आरटीओ से मूल्यांकन कराकर नीलामी की कार्रवाई करते प्राप्त राशि छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित मद में खजाना दाखिल करने की कार्रवाई की जाएगी।
सक्षम न्यायालय (सत्र न्यायालय) से आदेश के विरूद्ध कोई आदेश प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी।
शहर में सुबह 6.15 बजे होगी पानी सप्लाई
राजनांदगांव, 15 फरवरी। नगर निगम द्वारा आम जनता को सुबह एवं शाम शुद्ध व साफ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके लिए निर्धारित समय में पानी सप्लाई की जाती है। ठंड के मौसम में सुबह 6.45 बजे के करीब पेयजल सप्लाई की जाती थी। अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है, जिसे ध्यान में रखकर पानी सप्लाई के समय में परिवर्तन किया गया है और अब सुबह 6.15 बजे पानी सप्लाई की जा रही है।
शाम के समय की सप्लाई यथावत समय में ही होगी।नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने नागरिको से अपील की है कि वे पेयजल सप्लाई समय को ध्यान में रखे और उसके अनुसार पानी भरे। गर्मी के मौसम को देखकर समय में परिवर्तन किया गया है।
जिसके अनुसार सुबह आधी घंटा पूर्व 6.15 बजे से शहर की सभी 15 पानी टंकी से पेयजल सप्लाई की जाएगी।