दंतेवाड़ा, 14 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव हेतु मतगणना आज प्रात: 9 बजे से आरंभ होगी। निष्पक्ष मतगणना हेतु सभी तैयारियां चाक-चौबंद है।
नगरीय निकाय हेतु 11 फरवरी को मतदान किया गया था। मतगणना के उपरांत नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, किरंदुल एवं नगर पंचायत गीदम और बारसूर में निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
इसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा, के लिए मतगणना स्थल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) दंतेवाड़ा, नगर पालिका परिषद बड़े बचेली हेतु एनएमडीसी मंगल भवन बड़े बचेली, नगर पालिका परिषद किरंदुल के लिए भीमराव अम्बेडकर भवन किरंदुल, नगर पंचायत गीदम के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, तथा नगर पंचायत बारसूर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर में मतगणना स्थल निर्धारित है।
ज्ञात हो कि मतगणना हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों की नियुक्ति कर उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर मास्टर ट्रेनर के माध्यम से विगत् दिवस प्रशिक्षण प्रदाय किया जा चुका है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तावित गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति भी की जा चुकी है। जिसकी सूचना समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को दी जा चुकी है।
मतगणना के दौरान डाइट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिस कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न हो।